Sunday, March 10, 2019

नोखा गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला दाधीच ने 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई


पल्स पोलियो अभियान में आज अटल सेवा केंद्र नोखा गांव में बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला दाधीच ने बताया कि o से 5 वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गई व स्वास्थ्य कार्यकर्ता संगीता ने आंगनवाड़ी केंद्र सेकंड पर 45 बच्चों को प्लस पोलियो की खुराक पिलाई सहयोग करता मैं पुष्पा  कवर आशा सहयोगी संतोष कवर सरोज कंवर राजा देवी प्रेरक गुलाब पुनिया व सामाजिक कार्यकर्ता पन्नालाल दाधीच भी आए हुए बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई वह बताया कि कल बच्चों को घरों में भी प्लस पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी 

नोखा गांव में जंभेश्वर मंदिर में जांभाणी हरि कथा के द्वितीय दिन आचार्य संत श्री रघुवीर दास जी महाराज ने कथा का वाचन किया

 
नोखा गांव में जंभेश्वर मंदिर में जांभाणी हरि कथा के द्वितीय दिन आचार्य संत श्री रघुवीर दास जी महाराज ने कथा का वाचन किया वाचन करते हुए शब्द वाणी का धार्मिक विचारधारा का बखान किया और मानव के जीवन उपयोगी बातों पर विस्तार  पूर्व प्रकाश डाला जंभेश्वर भगवान की आरती गणमान्य ग्रामीणों के द्वारा सामूहिक रूप से संपन्न हुई विजेंद्र विश्नोई ने बताया कि कथा कथा में काफी ग्रामीण लोग एकत्रित हुए आसपास से भी काफी संख्या में माताएं बहने उपस्थित हुई व्यवस्था में जगदीश कड़वासरा सुनील कड़वासरा विष्णु कड़वासरा रामस्वरूप विश्नोई   व्यवस्थाओं में सहयोग किया

जसरासर/ पल्स पोलियो महा अभियान के तहत आज रविवार को पोलियो से मुक्ति हेतु दवा पिलाई गई

बच्चों ने गटकी दो बून्द जिन्दगी की
जसरासर/ पल्स पोलियो महा अभियान के तहत आज रविवार को पोलियो से मुक्ति हेतु दवा पिलाई गई ।  सुपरवाईजर रामकिशन गोदारा ने बताया कि बिलनियासर , दुदावास , मुन्दड़ तथा मैनसर गाँवो के पाँच बूथों पर 1435 बच्चों को दवा पिलाई गई । वंचित बच्चों को अगले दो दिनों में टीमों द्वारा घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी ।


Saturday, March 9, 2019

रामनाथ जी माहाराज के तेहरवां पर भंडारे का आयोजन हुआ नोखा गाँव मे पूर्व सरपंच मेघ सिंह राठौड़ सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे

नोखागांव में स्थित रामनाथ जी के आश्रम में पूज्य गुरुदेव महाराज रामनाथ जी के तेहरवां पर भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंडित पन्नालाल दाधीच व गणेश पंचारिया के सानिध्य में विधिवत हवन व यज्ञ सम्पन्न हुआ। हवन में यजमान के रूप में दिनेश लूणावत व उनकी धर्मपत्नी मंजूदेवी ने पूजन करवाया। भंडारे में नाथ सम्प्रदाय के सुभाषनाथ सहित काफी संख्या में साधु महात्मा, गांव की समस्त बालिकाऐं, भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, नोखागांव के पूर्व सरपंच मेघसिंह राठोड़, पूर्वपालिका अध्यक्ष बाबूलाल जैन, हनुमान भट्‌टड़, नागपुर के सुन्दरलाल सुराणा, माणकचंद सुराणा, मनोज लूणावत, अनोपसिंह राठौड़, महावीर सुराणा, पवन लूणावत, घनश्याम भट्‌टड़, सुरेन्द्र भट्‌टड़, सुरेन्द्रसिंह सांखला, गिरधारीसिंह, रतनलाल पंचारिया आदि ने उपस्थित रहे व विभिन्न व्यवस्था संभाली।  

Friday, March 8, 2019

राष्ट्रीय किसान संगठन नोखा तहसील की बैठक जिला अध्यक्ष शंकरलाल ढाका की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई


नोखा. राष्ट्रीय किसान संगठन नोखा तहसील की बैठक जिला अध्यक्ष शंकरलाल ढाका की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में मुख्यवक्ता संगठन के राष्ट्रीय मंत्री व गुजरात प्रभारी महावीर पुरोहित ने बताया कि राष्ट्रीय अभ्यासवर्ग हिमाचल के ऊना में सम्पन्न हुआ था। जिसमें पूरे राष्ट्र के किसानों के प्रस्ताव पास करके सर्व सम्मति से कई निर्णय लिए। जिसमें केन्द्र व राज्य सरकार किसानों को प्रति फसल 10 हजार रुपयें प्रति ऐकड़ का अनुदान, स्वामीनाथन रिपोर्ट पूर्ण रूप से लागू होने तक देना होगा। वर्तमान में तैलगाना व उड़ीसा में प्रतिफसल चार हजार रुपयें किसानों को दिए जा रहे है। बैठक में बीकानेर जिला अध्यक्ष शंकरलाल ढाका ने नोखा तहसील की नई कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें नोखा तहसील अध्यक्ष अर्जूनसिंह जांगलू, उपाध्यक्ष सहीराम महिया, मंत्री हेतराम मंडा, उपाध्यक्ष रामलाल भाम्भू, तहसीलप्रभारी मूलाराम मेघवाल, युवावाहिनी अध्यक्ष रिछपालसिंह बगसेऊ को बनाया गया। शेष कार्यकारिणी तहसील अध्यक्ष व प्रभारी मिलगकर गठित करेगें। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मेघसिंह नोखा ने कहा कि नोखा में किसानों की समस्याओं पर जागरूक होकर कार्य करने का आह्वान किया। नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष अर्जूनसिंह, तहसीलप्रभारी मूलाराम मेघवाल ने विभिन्न समस्याओं विचार रखें। बैठक में बजरंगसिंह राठौड़ व सुरेन्द्रसिंह सांखला भी उपस्थित रहे।

आवारा पशुओं से होने वाली समस्याओं से नोखा वासियों को मिलेगी निजात, पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर ने किया भूमि पूजन, रायसर रोड़ गोचर भूमि में आयोजित हुआ कार्यक्रम,

नोखा से खबर /(पवन)आवारा पशुओं की समस्या से नोखा वासियों को मिलेगी निजात, पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर ने किया भूमि पूजन, रायसर रोड़ गोचर भूमि में आयोजित हुआ कार्यक्रम, नगर पालिका द्वारा पहले चरण में 1 करोड़ 50 लाख रु के होंगे विकास कार्य, गौशाला में ट्यूबवेल, टँकी, टीनशेड, चार दिवारी, चारागाह निर्माण होगा, कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर, नपा उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, EO चन्द्र प्रकाश सारस्वत, पुर्व अध्यक्ष डॉ सीताराम पंचारिया,     वार्ड पार्षद जगदीश मांझू, सहित रहे मौजूद, ट्रस्ट में माध्यम से पशुओं की देखभाल होगी। 

Thursday, March 7, 2019

नोखा लोकसभा आम चुनाव - 2019 के संदर्भ में निर्वाचन क्षेत्र नोखा के संबंधित समस्त 252 बूथलेवल अधिकारियों व 24 पर्यवेक्षकों का प्रषिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


नोखा लोकसभा आम चुनाव - 2019 के संदर्भ में निर्वाचन क्षेत्र नोखा के संबंधित समस्त 252 बूथलेवल अधिकारियों व 24 पर्यवेक्षकों का म्टड व टटच्।ज् संबंधी प्रषिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं तहसीलदार नोखा श्री द्वारका प्रसाद शर्मा ने बताया कि निर्वाचन विभाग, जयपुर व जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) बीकानेर के निर्देषानुसार नोखा परिक्षेत्र के समस्त बूथलेवल अधिकारियों व पर्यवेक्षकों को 2 दिवसीय म्टड व टटच्।ज् संबंधी प्रषिक्षण दिया जाकर म्टड व टटच्।ज् की कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री प्रहलाददान व सुभाष नैण ने म्टड मषीन व टटच्।ज् की कार्यप्रणाली, सिलिंग व माॅकपोल संबंधी जानकारी उपस्थित बूथलेवल  अधिकारियों व पर्यवेक्षकों को दी। 

नोखागांव में रामनाथ जी के आश्रम पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा

नोखागांव में स्थित रामनाथ जी के आश्रम में पूज्य गुरुदेव महाराज रामनाथ जी के तेहरवां पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मुकेश दाधीच ने बताया कि शुक्रवार को सत्संग कार्यक्रम व शनिवार को भंडारे का आयोजन किया गया है। जिसमें अनेक साधुसंत आयेगें। भंडारे के आयोजन व्यवस्था में पूर्व सरपंच मेघसिंह राठोड़, दिनेश लूणावत, महावीर सुराणा, प्रकाशचंद सुराना, मनोज लूणावत, पन्नालाल दाधीच, रतनलाल पंचारिया, मनोहरसिंह तंवर एवं नोखागांव के ग्रामीण विभिन्न व्यवस्था में लगे हुए है।

Wednesday, March 6, 2019

नोखा नगरपालिक ने फिर फहराया कामयाबी का झंडा स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप 10 में मिला स्थान

नोखा/ बीकानेर
जीवनदान(पत्रकार)
नोखा नगरपालिक ने फिर फहराया कामयाबी का झंडा
स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप 10 में मिला स्थान,
नगरपालिक के कर्मठ व ईमानदार अध्यक्ष नारायण झँवर की रणनीतियों रही कारगर,
नोखा के मेहनती व कर्म के प्रति समर्पित कर्मयोगियों के चलते नोखा म्युनिसिपलटी को मिला गौरवशाली स्थान
इस नगर निकाय की सफाई व्यवस्था पूरे राजस्थान में रोल मॉडल रूप अपनाई जा रही है,
बीकानेर नगर निगम भी अब नोखा नगर पालिका की तर्ज पर सफाई व्यवस्था करने की रणनीति अपना रहा है।
नोखा के विकास पुरुष कन्हैयालाल झँवर व अध्यक्ष नारायण झँवर को इस उपलब्धि पर दी जा रही है बधाईयां /

Tuesday, March 5, 2019

नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने सेंगाल धोरा पर भवन निर्माण के नायक समाज को 20 से 30 लाख रुपये की धोषणा

नोखा से खबर
सेंगाल धोरा पर महाशिवरात्रि पर 6 जोड़े परिणय सूत्र बंधे यह आयोजन बीकानेर के श्री शिव गोरखनाथ सेवा समिति द्वारा किया गया ।इस विवाह सम्मेलन के मुख्य अतिथि नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई ने नायक समाज के इस विवाह सम्मेलन में सभा को सम्बोधित किया औऱ कहा कि यह समाज के लिए बहुत नेक कार्य है गरीब कन्याओ की शादी इस सम्मलेन द्वारा होती है।यह बहुत बड़ा पुन्य का काम है।बिहारी लाल ने  नायक के लिए नवीन भवन निर्माण की धोषणा की आने वाले 2 या 4 साल में होगा भवन का निर्माण जिसमे 20 से 30 लाख की लागत की धोषणा।इसी मोके पर बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल के प्रतिनिधि ने भी भवन की चार दिवारी का निर्माण व 21000 रुपये की नगद राशि की धोषणा की। इस मौके पर सामज के सभी व्यक्तियों ने जोरदार तालितो के साथ आये हुए मेहमानों का स्वागत किया । समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार नायक ने आये हुए अतिथियो को साफा पहना कर किया अभिनन्दन।और इस समिति को अनेको संस्थानों द्वारा आर्थिक सहयोग भी किया गया।अखिल भारतीय नायक महासभा के ओम प्रकाश लोरा,व वीर एकलव्य युवा विकास के कृष्णाराम चिरंगिया व राकेश कुमार नायक व विजय कुमार लावा,मदनलाल, सोहनलाल लावा,शंकर लाल नायक,विशाल नायक हरिराम नायक,भंवर लाल नायक सम्पत राम,खेमाराम लोहार,ओम लोहार आदि मौजूद थे।




Sunday, March 3, 2019

अभिनंदन की वीरता से प्रभावित होकर राजस्थान के अलवर जिले में एक परिवार ने नवजात का नाम रखा 'अभिनंदन'

 अलवर जिले में एक परिवार ने अपने नवजात शिशु का नाम भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन के नाम पर रखा है। इस शिशु का जन्म शुक्रवार को उस समय हुआ जब विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान छोड़ने वाला था।बच्चे के दादा जनेश भूटानी ने संवाददाताओं को बताया, मेरी पुत्रवधु ने शुक्रवार शाम बेटे को जन्म दिया। हमने वायुसेना के पायलट के सम्मान में उसका नाम भी अभिनंदन रखा है। हमें पायलट अभिनंदन पर गर्व है इसलिए हमने परिवार में आए इस नए मेहमान का नाम अभिनंदन रखा है।उन्होंने कहा कि उनकी पुत्रवधु सहित पूरा परिवार कई दिनों से इस घटनाक्रम को टीवी पर देख रहा था। वहीं प्रसूता सपना देवी ने कहा, अभिनंदन नाम के जरिए मैं अपने बेटे को हमारे जाबांज पायलट की दिलेरी की याद दिलाती रहूंगा। मैं चाहूंगी कि मेरा बेटा भी बड़ा होकर उसी की तरह बहादुर सैनिक बने।