Tuesday, March 5, 2019

नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने सेंगाल धोरा पर भवन निर्माण के नायक समाज को 20 से 30 लाख रुपये की धोषणा

नोखा से खबर
सेंगाल धोरा पर महाशिवरात्रि पर 6 जोड़े परिणय सूत्र बंधे यह आयोजन बीकानेर के श्री शिव गोरखनाथ सेवा समिति द्वारा किया गया ।इस विवाह सम्मेलन के मुख्य अतिथि नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई ने नायक समाज के इस विवाह सम्मेलन में सभा को सम्बोधित किया औऱ कहा कि यह समाज के लिए बहुत नेक कार्य है गरीब कन्याओ की शादी इस सम्मलेन द्वारा होती है।यह बहुत बड़ा पुन्य का काम है।बिहारी लाल ने  नायक के लिए नवीन भवन निर्माण की धोषणा की आने वाले 2 या 4 साल में होगा भवन का निर्माण जिसमे 20 से 30 लाख की लागत की धोषणा।इसी मोके पर बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल के प्रतिनिधि ने भी भवन की चार दिवारी का निर्माण व 21000 रुपये की नगद राशि की धोषणा की। इस मौके पर सामज के सभी व्यक्तियों ने जोरदार तालितो के साथ आये हुए मेहमानों का स्वागत किया । समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार नायक ने आये हुए अतिथियो को साफा पहना कर किया अभिनन्दन।और इस समिति को अनेको संस्थानों द्वारा आर्थिक सहयोग भी किया गया।अखिल भारतीय नायक महासभा के ओम प्रकाश लोरा,व वीर एकलव्य युवा विकास के कृष्णाराम चिरंगिया व राकेश कुमार नायक व विजय कुमार लावा,मदनलाल, सोहनलाल लावा,शंकर लाल नायक,विशाल नायक हरिराम नायक,भंवर लाल नायक सम्पत राम,खेमाराम लोहार,ओम लोहार आदि मौजूद थे।




No comments:

Post a Comment