Thursday, January 31, 2019

अनीमिया मुक्त अभियान के साथ नशामुक्ति की शपथ ली

नोखा/जसरासर/ रा.प्रा.वि. उत्तरादी ढाणियां बिलनियासर में बुधवार को सर्वोदय दिवस के अवसर पर प्रातः 11:00 बजे राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया । इसके पश्चात "प्लेज फ़ॉर लाइफ" नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई गई । प्रधानाध्यापक रामकिशन गोदारा ने नशे से होने वाली हानियां एवं दुष्परिणामो के बारे में बताया  और इससे बचने के उपायों पर चर्चा की। इस दौरान अनीमिया मुक्त अभियान के तहत ए. एन. एम. सुमन चौधरी द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत सभी विधार्थियो को आयरन फोलिक एसिड दवा खिलाई गई । शिक्षिका बबलू बिश्नोई ने पेंटिंग द्वारा विधार्थियो एवं उपस्थितजन को इस हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम में गुमानी , फूसी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित अभिभावकगण भी मौजूद रहे । एस. एम.सी. अध्यक्ष कुशलराम मकवाणा ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया ।



Monday, January 28, 2019

बीकानेर में जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने रात 11 बजे खरीदी शराब देखे

बीकानेर से बड़ी खबर/जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने खोली आबकारी व पुलिस मुस्तेदी की खोली पोल जिला कलेक्टर व pro ने रात 11 बजे खरीदी शराब खुले आम बिक रही थी शराब। मुख्यमंत्री के आदेशों की हो रही है अवहेलना।





नोखा विधायक बिहारी बिश्नोई बने बीकानेर जिला देहात भाजपा अध्यक्ष, नोखा में खुशी की लहर

नोखा लाईव न्यूज़(पवन गौड)
नोखा विधायक बिहारी बिश्नोई बने  जिला देहात भाजपा अध्यक्ष नियुक्त किया गया,
प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी ने की घोषणा,
नोखा में भाजपा समर्थकों ने जताई खुशी,
विधायक बिहारी बिश्नोई को दे रहे बधाईयां,
नोखा से पहली बार बिश्नोई बने है विधायक

नोखा सैन समाज ने अंकिता सैन के हत्यारों को फाँसी देने की मांग की और उपखण्ड़ अधिकारी को दिया ज्ञापन

नोखा सैन समाज ने अंकिता सैन के हत्यारों को फाँसी देने की मांग की और उपखण्ड़ अधिकारी को दिया ज्ञापन।
नोखा । टोंक नीवाई के अंदर 6 वर्ष की लड़की अंकिता सैन के साथ आसाराम गुजर ने बलात्कार किया और
उसका गला घोट कर हत्या कर दी और शव को सरसो के खेत मे गाड दिया। जिस कारण से सैन समाज काफी आक्रोश में है।नोखा सैन समाज अध्यक्ष सन्तोष नाईं, रामचन्द्र गहलोत,लालचन्द पंवार,मदनलाल गहलोत,पप्पू गहलोत,फूसाराम नाईं भवानीशंकर सैन, जगदीश नाईं,पवन गौड(सैन)महावीरप्रसाद नाईं,गोरीशंकरनाईं,जगदीश, गोविन्द,सत्यनारायण, रूपाराम,ओमप्रकाश झींडा भाटी,लालचन्द सलोंकी,महेंद्र सैन, अविनाश,धीरज,ताराचन्द नाईं,श्यामसुंदर नाईं नाईं ,माणक नाईं,आदित्य सैन, सोनू सैन,जगदीश नाईं,पूनमचंद सैन, लालचन्द गहलोत, रामेश्वर नाईं वकील सहित सैन समाज के लोग मौजूद रहे।
नोखा सैन समाज ने  बलात्कारियो को फांसी देने के लिये मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। रामचंद्र गहलोत ने बताया कि टोंक जिले के निवाई तहसील में सैदरिया ग्राम में 12 जनवरी को 6 वर्षिय बालिका को गुर्जर समाज के आसाराम गुर्जर ने हवस का शिकार बना लिया। उसके बाद उसने साक्ष्य मिटाने के लिए उसकी हत्या कर शव का दफन कर दिया। यह क्षैत्र गुर्जर बाहुल्य होने के साथ ही उच्च पदों पर बैठे गुर्जर अधिकारियों के कारण पुलिस आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।वहीं गुर्जर समाज के लोग पीडि़त परिवार को भी मुकद्दमा वापस लेने के लिए धमका रहे है। इसके विरोध में आज हमने नोखा उपखण्ड़ कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। हम मुख्यमंत्री से मांग करते है कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाये और उसे सख्त से सख्त सजा दी जाये। यदि उन्हे गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो सेन समाज प्रदेशव्यापी आन्दोलन करेगा।

Sunday, January 27, 2019

प्रसव के दौरान नवजात के हुए दो टुकड़े

 जैसलमेर से बड़ी खबर
प्रसव के दौरान नवजात  के हुए दो टुकड़े
राजस्थान  में डॉक्टरो की लापरवाही  ने ली  नवजात की जान, बच्चे  के  हुए  दो  टुकड़े राजस्थान के जैसलमेर जिले  के रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की  घटना  पुलिस  जुटी  मामले की जांच में।



एंटी करप्शन ब्यूरो ने मारा इनकम टैक्स अधिकारी के घर छापा,

 जयपुर से खबर/ जयपुर  में गणतंत्र दिवस के मौके पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने आईआरएस अधिकारी साही राम मीणा के घर पर छापा मारा। ब्यूरो के एसपी ने बताया कि एक टीम को उनके अन्य ठिकानों पर भेजा गया है। जांच जारी है। छापेमारी में बरामद चीजों में  2,26,00,098 रुपये नकद, छह लाख के गहने, पेट्रोल पंप, 25 दुकान, एक फ्लैट और 82 जमीन के पट्टों के कागजात बरामद किये गए हैं। 

बीएलओ मुरलीधर शर्मा को मतदाता जागरूकता अभियान में उत्कृष्ट कार्य हेतु जिला स्तर पर सम्मानित किया गया।

नोखा/ राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बीकानेर कलक्टर कुमारपाल गौत्तम ने नोखागांव के राप्रावि वाल्मिकी बस्ती व भाग संख्या 81 के बीएलओ मुरलीधर शर्मा को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। बीएलओ मुरलीधर शर्मा को मतदाता जागरूकता अभियान में उत्कृष्ट कार्य हेतु जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। 

नोखा में अभिनव स्टडी पोईन्ट (लाईब्रेरी) का हुआ उद्वघाटन

नोखा / 27 जनवरी 2019 को राठी स्कुल के पास अभिनव       
स्टडी पोईन्ट (लाईब्रेरी) का उद्वघाटन हुआ। संचालक
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रामनिवास गोदारा ने बताया कि अभिनव
स्टडी पोईन्ट (लाईब्रेरी) उद्वघाटन समारोह के मुख्य
अतिथि नोखा पुलिस उपधिक्षक महमूद खां , नोखा
थानाधिकारी मनोज -रु39यार्मा व यूवा कांग्रेस के महासचिव मुरली
गोदारा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर -रु39याुभारंभ किया। इस अवसर पर
महमूद खां ने बताया कि इस प्रकार की लाईब्रेरी जयपुर, बीकानेर
जैसे बड़े -रु39याहरो में होती है और आपके भाई रामनिवास
गोदारा ने नोखा जैसे कस्बे में खोलकर बड़ा ही अच्छा
कार्य किया है। जिससे आप बहुत कुछ सिख सकते हो। इस अवसर पर मनोज
-रु39यार्मा ने बताया कि आज का यूग श्रे-ुनवजयठतम बनने का है न कि ऐवरेज
बनने का आपको रोज 15 से 18 घंटे स्टडी करनी चाहीए। इस
मौके पर पा-ुनवजर्याद बजरंगलाल बिष्नोई, पा-ुनवजर्याद जगदीष भार्गव,
भंवरलाल तडऱ्, तुलछीराम डूडी, षिवषंकर दैया, सुरेन्द्र
डूडी, कर्मवीर दायमा, जितेन्द्र कस्वां, भीवराज सैन, सहीराम
तडऱ्, उमानाराम गोदारा, बुधराम गौरछीया, पूर्व छात्रसंघ
अध्यक्ष कैलाष बिष्नोई, अवस्ती सर, उदय गोदारा सहित बड़ी संख्या
में छात्र आदि उपस्थित हुए।

Saturday, January 26, 2019

बिलनियासर में धूमधाम से मनाया 70 वाँ गणतंत्रता दिवस

नोखा लाईव न्यूज़(खबर-पवन गौड़)
नोखा/ बिलनियासर गांव की रा.प्रा.वि. उत्तरादी ढाणियां में 70 वाँ गणतंत्रता दिवस समारोह उल्लास पूर्वक मनाया गया । झंडारोहण अतिरिक्त ब्लॉक मुख्य शिक्षाधिकारी सुरजाराम बिड़दा ने किया । विशिष्ट अतिथि सहायक लेखाधिकारी नोखा रमेश कुमार व्यास एवं जिलाध्यक्ष शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) बीकानेर ओमप्रकाश बिश्नोई थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच शिम्भू सिंह सांखला ने की । इस दौरान भामाशाह  रामदेव खीचड़ ने 120 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क बैग तथा भामाशाह पुरखाराम सारण ने 120 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क स्वेटर वितरित की । भामाशाह मूलदास  द्वारा विद्यालय में आलमारी भेंट की । इस अवसर पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुतियां हुई  । उत्कृष्ट को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे । प्रधानाध्यापक  रामकिशन गोदारा ने सभी भामाशाहो  और आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया ।




नोखा में फस्ट स्टेप स्कूल में 70वां गणतन्त्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

नोखा में फस्ट स्टेप स्कूल में 70वां गणतन्त्र दिवस धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर शाला प्रधानचार्य के परम्परागत ध्वजारोहण किया गया और बच्चो ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी और वीर शहीदों को याद करते हुए देश भक्ति के गीत भी गाये ।

Friday, January 25, 2019

नोखा. गणतंत्र दिवस समरोह 2019 के अवसर उर्त्कष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया जाएगा

नोखा लाईव न्यूज़
नोखा. गणतंत्र दिवस समरोह 2019 के अवसर पर सम्मानित होने वाली लिस्ट में गुरुवार को तीन सम्मानित  नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी चंद्रप्रकाश ने बताया कि बालिका शिक्षा जागरूकता में विशेष योगदान के लिए समाजसेवी भीमराज उपाध्याय, तकनीकी सहायक रामदेव लखारा, राजकीय विद्यालय चरकड़ा के प्रधानाध्यापक महेन्द्रसिंह बीठू को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर बाबा छोटूनाथ में आयोजित होने वाले उपखण्ड स्तरीय मुख्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा। ज्ञात रहे इनके अलावा गणतंत्र दिवस पर 59 व्यक्तियों व 13 छात्र छात्राअो को उर्त्कष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया जाएगा

Thursday, January 24, 2019

आसाराम बापू को फिर लगा झटका पैरोल अर्जी खारिज



 जोधपुर से खबर
जोधपुर सेंट्रल जेल में यौन उत्पीड़न के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। जोधपुर जिला पैरोल कमेटी ने आसाराम की पैरोल याचिका खारिज कर दी है। आसाराम की ओर से हाल ही में उसके भांजे ने पैरोल के लिए अर्जी लगाकर 20 दिन की पैरोल मांगी थी।इससे पहले भी नवंबर 2018 में जोधपुर जिला पैरोल समिति ने आसाराम की 20 दिनों की पैरोल याचिका खारिज कर दी थी। 





भारतीय संस्कृति और आस्था के महापर्व कुंभ मेले का आयोजन 2019 यह मेला 15 जनवरी से 4 मार्च तक चलेगा



Nokha Live News
भारतीय संस्कृति और आस्था के महापर्व कुंभ मेले का आयोजन देश के 4 प्रमुख शहरों हरिद्वार, प्रयाग, नासिक और उज्जैन में किया जाता है। कुंभ मेले में साधु-संतों से जुड़े 13 अखाड़ों की पेशवाई और पावन तिथियों पर शाही स्नान इस महामेले को और दिव्य और भव्य बनाता है। आस्था के महामेले कुंभ में जब शंकराचार्य की सेना अपने आराध्य संग डुबकी लगाने पहुंचती है तो कुंभ मेले की रौनक बढ़ जाती है। दीन-दुनिया से अमूमन दूर तप-साधना में लीन रहने वाले नागा साधुओं का जीवन एक आम आदमी के मुकाबले कितना कठिन होता है, इस मेले में पहुंचने पर अनुभव होता है। संगम तीरे रोशनी से नहाई हुई पंडालों की नगरी और घंटा-घड़ियालों के साथ गूंजते वैदिक मंत्र और धूप-दीप की सुगंध आपको अनयास अपने ओर खींच लाएगी। दुनिया के सबसे बड़े कुंभ मेले जैसा धार्मिक-आध्यात्मिक अनुभव शायद ही कहीं मिले। बगैर किसी निमंत्रण के श्रद्धालु गठरी-मुठरी बांधे संगमतट पहुंचता है और आस्था डुबकी लगाकर वापस लौट जाता है। बोलियां, पहनावा और खान-पान अलग-अलग होने के बावजूद उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ एक पुण्य की डुबकी होती है।

नोखा रेल्वे प्लेटफार्म पर साँड़ भी करेगा रेलगाड़ी की यात्रा

नोखा से ख़बर
नोखा रेलवे स्टेशन पर आवारा पशुओं की जमघट,रेलयात्रियों को हो रही है परेशानिया, रेल प्रशासन नही दे रहा है ध्यान,आवारा पशुओं के हमले से नोखा शहर हो चुकी है जनहानि,
नोखा रेल्वे प्लेटफार्म पर खुले में घूम रहे हैं आवारा पशु

Wednesday, January 23, 2019

कलयुगी पुत्र ने वृद्ध माँ की लाठी से पीट कर की हत्या

नोखा से खबर
पुत्र ने वृद्ध माँ की लाठी से पीट कर हत्या बीती रात नोखा के सलुंडिया गांव का मामला ।
नोखा थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन करने में जुट गई है। ऐसा क्या हुआ कि पुत्र ने जन्म देने वाली माँ को मौत के घाट उतारा। बताया जा रहा है कि इससे पहले अपनी पत्नी को भी पीटा था. पुलिस ने बताया कि छानबीन चल रही है, अभी तक कोई पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है।


आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण देगी राजस्थान सरकार-गहलोत बोले

जयपुर से खबर 
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को दस प्रतिशत आरक्षण देने पर जल्द ही फैसला करेगी। राज्य विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए गहलोत ने कहा,‘'राजस्थान सरकार जल्द ही फैसला करने जा रही है। हम राज्य में दस प्रतिशत आरक्षण लागू करेंगे।'’  
गहलोत ने संसद में पारित उस विधेयक का जिक्र करते हुए यह बात कही जिसके तहत सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को सरकारी नौकरियों व शिक्षण संस्थानों में दाखिले में दस प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने यह मुद्दा उठाया था। 

गहलोत ने कहा, '‘मुझे खुशी है कि अभी इस आशय का संविधान संशोधन विधेयक संसद में पारित हुआ है। मैं सदन को बताना चाहूंगा कि हम अतिशीघ्र एक फैसला करने जा रहे हैं। दस प्रतिशत आरक्षण राजस्थान में लागू करेंगे।’’

नोखा के कांच हाउस की दुकान में हादसा 4 मजदूर घायल बीकानेर रेफर


नोखा से खबर
ग्लास हाउस में हादसा, मजदूरों पर गिरी भारीभरकम ग्लास प्लेट, निजी ग्लास हाउस के 4 मजदूर घायल, घायल मजदूरों को एक घण्टे तक नही मिला इलाज, अब प्राथमिक उपचार के बाद मजदूरों को किया गया बीकानेर रेफर,

Tuesday, January 22, 2019

राजस्थान में फिर सुनाई देने लगी गुर्जर आरक्षण आंदोलन की आहट, सरकार को दिया बीस दिन का समय

राजस्थान में गुर्जर आंदोलन की आहट फिर से सुनाई देने लगी है। गुर्जर समाज के नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने सरकार को बीस दिन का समय देते हुए चेतावनी दी है कि यदि इस दौरान कुछ नहीं हुआ तो इस बार लड़ाई निर्णायक रहेगी।गुर्जर समाज की मांग है कि ओबीसी का वर्गीकरण कर उसमें से पांच प्रतिशत अलग से आरक्षण गुर्जर समाज को दिया जाए।
बैंसला ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने जिस तेजी से सवर्णों को आरक्षण देने की कार्यवाही की, उसी तरह राज्य सरकार को भी गुर्जर समाज को आरक्षण का लाभ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार साफा बांधकर नहीं, समाज के लिए अपने सिर पर कफन बांधकर लडू़ंगा। एक दशक से अधिक समय से गुर्जर समाज की ओर से आरक्षण की मांग को लेकर संघर्ष किया जा रहा है।


Sunday, January 20, 2019

किंग्स इलेवन नोखागांव ने जीती स्पेशल प्रीमियर लीग(एसपीएल)



नोखा से खबर
युवा के जीवन में खेल बहुत जरूरी है। यह विचार रविवार को स्पेशल प्रीमियर लीग(एसपीएल) नोखागांव क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर नोखागांव के शीतला स्टार स्पोर्टस मैदान में पूर्व सरपंच मेघसिंह राठोड़ ने रखें। राठौड़ ने कहा कि शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिये प्रतिदिन खेलना चाहिए। खेलों के साथ साथ युवाओं को अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उत्तम लूणावत ने युवाओं को खेल के वर्तमान परिवेश के साथ लुप्त हो रहे पूराने भारतीय खेलों पर भी ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपसरपंच अमित व्यास ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। जिससे आपसी प्रेम, भाईचारा बढता है। पवन लूणावत ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवा अपनी पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बना सकते है। इस अवसर पर सुरेन्द्रसिंह सांखला, प्रतापसिंह राठौड़, राजेन्द्रसिंह, इन्द्रसिंह, कांस्टेबल रघुवीरसिंह, श्रवणसिंह सांखला, सुनील लूणावत, अजीतसिंह पड़िहार आदि उपस्थित रहे। विरेन्द्रप्रतापसिंह व श्यामसिंह सांखला ने बताया कि प्रतियोगिता का फाईनल मैच आजाद हिन्द क्लब व किंग्स इलेवन नोखागांव के बीच खेला गया। जिसमें किंग्स इलेवन नोखागांव 4 विकेट से विजयी रही। प्रतियोगिता के मैन ऑफ दा सीरीज आसूसिंह मारनोत, बेस्ट बॉलर मोहनसिंह कुंडलिया, बेस्ट बेस्टमेन अरूण लूणावत रहे। तीनों मैचों में मैन ऑफ द मैच श्यामसिंह सांखला, आसूसिंह व मोहनसिंह रहे। मुख्यअतिथि पूर्व सरपंच मेघसिंह राठौड़ विजेताआंे व उपविजेताओं को पुरस्कृत किया गया। आयोजन समिति के गजेन्द्रसिंह कच्छावा ने आभार व्यक्त किया। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ पवन लूणावत ने किया। 

Saturday, January 19, 2019

शराब की दुकानों के रात्रि 8 बजे बंद होने के बाद शराब मिलती है तो शराब की दुकान का लाइसेंस होगा निरस्त - मुख्यमंत्री










जयपुर से खबर, मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य में ‘मद्य संयम’ की नीति को सशक्त बनाने एवं इसे प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है। उन्होंने इसके लिए शराब की दुकानों पर बिक्री रात्रि आठ बजे बंद होने की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने पुलिस एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों से कहा कि यदि शराब की कोई दुकान रात्रि 8 बजे बाद खुली पाई जाए तो पेनल्टी लगाने, दुकान सील करने अथवा अनुज्ञापत्र निरस्त करने जैसी कड़ी कार्रवाई अमल में लाएं।
 गहलोत शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।
 गहलोत ने कहा कि वर्ष 2008 में ‘मद्य संयम’ को प्रोत्साहित करने के लिए हमारी सरकार ने रात्रि 8 बजे बाद शराब की बिक्री पर रोक लगाई थी जिसका आमजन में सकारात्मक संदेश गया था।
 गहलोत ने कहा कि पूर्व विधायक स्व. श्री गुरूशरण छाबड़ा के शराब के सेवन को हतोत्साहित करने के प्रयासों का हमने समर्थन किया था। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि स्व. छाबड़ा के साथ हुए समझौते की पालना सुनिश्चित की जाए। इसके लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त के स्तर पर विशेष बैठक रखने के भी निर्देश दिए।

*अंकित मूल्य से अधिक वसूलने पर करें कार्रवाई* --
बैठक में बताया गया कि अंग्रेजी शराब पर अंकित मूल्य से अधिक वसूलने की शिकायतें मिली हैं। इस पर श्री गहलोत ने निर्देश दिए कि विभाग विशेष दल गठित कर ऎसी शिकायतों पर कार्रवाई करें।

*अन्य राज्यों से अवैध शराब की तस्करी को कड़ाई से रोकें* -- मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बाहरी राज्यों से अवैध शराब के परिवहन पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधीक्षक, जिला आबकारी अधिकारी तथा निरोधक दस्ते इन पर अंकुश लगाये। उन्होेंने शराब का अवैध परिवहन करने वाले लोगों से कड़ाई से निपटने के निर्देश दिए।

जनजागरण अभियान चलाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब के सेवन से होने वाले सामाजिक दुष्परिणामों को लेकर योजनाबद्ध रूप से जनजागरण अभियान चलाया जाए। उन्होंने शराब के अधिक सेवन से पीड़ित परिवारों के छोटे बच्चों तथा उनके आश्रितों के पुनर्वास, उन्हेें शिक्षा से जोड़ने आदि सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर विशेष योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए।
 मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पूर्व सरकार ने मद्य के अवैध व्यवसाय से मुक्त कराकर लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए नवजीवन योजना लागू की थी। उन्होंने इस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा।

बैठक में मुख्य सचिव  डी.बी. गुप्ता, पुलिस महानिदेशक  कपिल गर्ग, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह  राजीव स्वरूप, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त  निरंजन आर्य, शासन सचिव वित्त (राजस्व) डॉ. पृथ्वीराज, आबकारी आयुक्त  सोमनाथ मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

राजस्थान में बालिकाओं व महिलाओं के लिए कॉलेज शिक्षा होगी निशुल्क

 नोखा लाईव न्यूज़ / जयपुर         
 राजस्थान में कांग्रेस सरकार महिलाओं के लिए कॉलेज शिक्षा बिलकुल निशुल्क उपलब्ध करवाएगी। फिलहाल सरकारी कॉलेजों में महिलाओं से फीस नहीं ली जाती, लेकिन विकास शुल्क और लाइब्रेरी शुल्क जैसे कुछ छोटे शुल्क लिए जाते हैं।
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि सरकार महिला शिक्षा को अधिक से अधिक बढ़ावा देना चाहती है। निशुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए 252 सरकारी कॉलेजों को चिन्हित कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अगले चरण में इसे विश्वविद्यालयों स्तर पर लागू कर दिया जाएगा।

राजस्थान में बढ़ता जा रहा स्वाइन फ्लू का प्रकोप, अब तक 48 लोगों की मौत

 नोखा लाईव न्यूज़ 
 राजस्थान में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 48 हो गई है। इस बीमारी से राज्य में पांच और मौतें हुई हैं। राजस्थान में अब तक 1000 से अधिक लोग स्वाइन फ्लू से पीड़ित पाए गए हैं।
चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अनुसार स्वाइन फ्लू से जोधपुर व उदयपुर में दो-दो और बाड़मेर में एक व्यक्ति की मौत हुई है। इससे राज्य में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 48 पर पहुंच गई है।प्रवक्ता के अनुसार इस साल 19 जनवरी तक कुल 5061 रोगियों के नमूने लिए गए हैं जिनमें से 1173 नमूने पाजिटिव पाए गए हैं।मालूम हो कि स्वाइन फ्लू एक संक्रामक बीमारी है। स्वाइन फ्लू का इलाज न होने पर यह जानलेवा भी बन सकता है। खासतौर पर फेफड़े को रोगियों के लिए यह काफी खतरनाक हो सकता है। 

ट्रक व रोडवेज बस में भिड़न्त हादसे में महिलाओ,बच्चों समेत 10 लोग हुए घायल

सिरोही से ख़बर
ट्रक ने गुजरात रोडवेज बस को मारी टक्कर
हादसे में महिलाओ,बच्चों समेत 10 लोग हुए घायल

राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर भीमाना के समीप एक ट्रक ने गुजरात की रोडवेज बस को टक्कर मार दी।हादसे में बस सवार महिला,बच्चों समेत 10 लोग घायल हो गए।टक्कर इतनी भीषण थी रोडवेज बस डिवाइडर पर चढ़ गई।हादसे के बाद राजमार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गए।सूचना पर एलएंडटी की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलो को सरूपगंज के अस्पताल पहुंचाया जंहा घायलो का उपचार किया गया।हादसे की सूचना पर रोहिड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची और राजमार्ग पर लगे लंबे जाम को खुलवाया गया।दरअसल राजमार्ग पर रखरखाव का कार्य चल रहा था जिसके चलते राजमार्ग पर वन वे किया हुआ था जो हादसे का कारण रहा।रोहिड़ा पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई।

पूर्व CM राजे का चाकसू में जोर स्वागत NH-12 बायपास पर भाजपाइयों ने फूलमाला व शॉल ओढाकर किया स्वागत


चाकसू : पूर्व CM राजे का चाकसू में जोर स्वागत NH-12 बायपास पर भाजपाइयों ने फूलमाला व शॉल ओढाकर किया स्वागत
भाजपा जिला देहात महामंत्री मुकेश गोरली समेत कई कार्यकर्ता रहे मौजूद
पूर्व CM वसुंधरा राजे जयपुर से सड़क मार्ग होते टोंक जा रही थी
कुछ समय मेघा रेस्टोरेंट पर रुक BJP कार्यकर्ता से हुई रूबरू पार्टी की सक्रियता पर कार्यकर्ता को दिया जीत का मन्त्र।

ग्राम सभा मे मतदाता सूची का पठन किया गया

नोखा लाईव न्यूज़
जसरासर/भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01-01-2019 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आज भाग संख्या-063 बिलनियासर में ग्राम सभा का आयोजन रखा गया । बी.एल.ओ. रामकिशन गोदारा द्वारा मतदाता सूची का पठन किया गया । इस अवसर पर पात्र मतदाताओं के आवेदन प्राप्त किये गए । ग्राम सभा का अवलोकन गुलाबसिंह अधिशाषी अभियंता , सार्वजनिक निर्माण विभाग , नोखा द्वारा किया गया । इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी गोपाल सिंह , सरपंच शिम्भू सिंह, पी.ई.ओ. प.स. नोखा शिवनारायण सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे ।






भादला गांव में कुम्हारो की ढाणी में लगी आग तीन झोंपड़े जलकर हुए राख



नोखा लाईव न्यूज़
भादला गांव में कुम्हारो की ढाणी में लगी आग  तीन झोंपड़े जलकर हुए राख।
आज सुबह 11 बजे किशना राम पुत्र गाहड़ राम जाती कुम्हार की ढाणी में अचानक सॉर्ट सर्किट से आग लग गई आग में 3 झोपड़े जलकर नष्ट हो गए आग से घरेलू सामान नगदी गहने अनाज बिस्तर कपड़े सब कुछ जलकर खाक हो गया ग्रामीणों के सहयोग से आग से आग पर काबू पाया तब तक सब जल गया

श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह भलुरी का हुआ भव्य स्वागत


नोखा लाईव न्यूज़
श्री ओम बन्ना टाइगर फोर्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर पहली बार नोखा की पावन धरा पर पधारने पर सभी युवाओं ने महेंद्र सिंह भलुरी का भव्य स्वागत किया गया ।
 ओम बन्ना टाइगर फोर्स नोखा टीम की सभी कार्यकर्ता रहे मौजूद टाईगर फोर्स के मीडीया प्रभारी महिपाल सिंह रायसर ने बताया कि शहर अध्यक्ष साँगु बंन्ना कवलीसर नोखा उपाध्यक्ष विक्रम सिंह कुदसु नोखा सचिव भीखसिंह  कक्कू जीतू बंन्ना  मान्याणा नोखा ग्रामीण अध्यक्ष राजबीर सिंह मान्याणा रूपसा चरकड़ा ओम सा शोभणा नोखा  मीडिया प्रभारी महिपाल सिंह जी रायसर सभी कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे।

Friday, January 18, 2019

। नोखा के नागौर रोड़ पर एक सड़क हादसे में चार जनों की दर्दनाक मौत

बीकानेर। नोखा के नागौर रोड़ पर एक सड़क हादसे में चार जनों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार से जा रही कार बेकाबू होकर ट्रॉले में जा घुसी जिससे उसमें सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई बताया जा रहा है मृतक सभी बीकानेर के निवासी है। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शव कब्जे में लेकर नोखा अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गये है।
नागौर रोड़ पर दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रॉले में जा घुसी बेकाबू कार, कार सवार चार लोगों की हुई दर्दनाक मौत, बीकानेर निवासी थे चारो कार सवार, नोखा पुलिस ने मोर्चरी ने रखवाए मृतकों के शव,

राजस्थान: पहली बार सदन में संसदीय मर्यादा हुई भंग, बेनीवाल ने राज्यपाल पर की आपत्तिजनक टिप्पणियां



राजस्थान: पहली बार सदन में संसदीय मर्यादा हुई भंग, बेनीवाल ने राज्यपाल पर की आपत्तिजनक टिप्पणियां
जयपुर से ख़बर 
राजस्थान विधानसभा के पहले सत्र के तीसरे दिन गुरुवार को राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान संसदीय मर्यादाएं भंग हुई। खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल अभिभाषण के दौरान वेल में आकर जमकर हंगामा करने लगे। जिस चलते राज्यपाल कल्याण सिंह का अभिभाषण पूरा नहीं पाए। बेनीवाल ने मूंग खरीद शुरू करने की मांग को लेकर हंगाना शुरू किया जो राज्यपाल कल्याण सिंह पर स्वास्थ्य को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां जा पहुंचा। बेनीवाल ने राज्यपाल से कहा- "आपको मुख्यमंत्री का नाम तक तो याद रहता नहीं। यहां टाइम खराब करने के बजाय अपना इलाज कराएं
बेनीवाल सत्र शुरू होने के पहले दिन से ही किसी न किसी बहाने से सुर्खियों में रहने की कोशिश कर रहे थे। बेनीवाल ने राज्यपाल ही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भी टिप्पणियां की। हनुमान बेनीवाल के इस आपत्तिजनक व्यवहार पर विपक्ष के नेताओं ने भी आलोचना की। 
'ऐसा आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा'
राज्यपाल ने तो प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन उनका अभिभाषण समाप्त होने के बाद जब दूसरी बार सदन शुरू हुआ तो नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया बेनीवाल पर कार्यवाही की मांग को लेकर अड़ गए। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा, "सदन नियमों से चलता है। सदन का कोई भी सदस्य ऐसा आचरण न करे, जिस पर मुझे कठोर कार्रवाई के लिए बाध्य होना पड़े। भविष्य में इस तरह की कोई घटना होगी तो मुझे कठोर कदम उठाने पड़ेंगे।" 

राजस्थान सरकार ने पंचायती राज संशोधन विधेयक को दी मंजूरी










राजस्थान सरकार ने पंचायती राज संशोधन विधेयक को दी मंजूरी

जयपुर से खबर 
राजस्थान सरकार ने पंचायतीराज संस्थाओं तथा नगरीय निकायों में जनप्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्रावधान को समाप्त करने के लिए ‘राजस्थान पंचायती राज (संशोधन) विधेयक, 2019‘ व ‘राजस्थान नगरपालिका (संशोधन) विधेयक, 2019‘ के प्रारूप को मंजूरी दे दी है। 
ये दोनों विधेयक विधानसभा के वर्तमान सत्र में ही पेश किए जाएंगे। इन संशोधन विधेयकों के पारित होने से पंचायती राज संस्थाओं एवं नगरीय निकायों में निर्वाचन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता का प्रावधान समाप्त हो जाएगा। इससे सभी नागरिकों को इन संस्थाओं में निर्वाचन के लिए समान अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। मंत्रिमण्डल वहीं राज्य सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक में आरएएस मुख्य परीक्षा की तारीख आगे बढाने का फैसला किया। सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक राजस्थान सरकार आरएएस -2018 मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग को अनुशंसा करेगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास पर बृहस्पतिवार को आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में प्रशासनिक सेवा परीक्षा-2018 के संबंध में छात्रों की मांग एवं न्यायिक प्रकरणों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार आरएएस -2018 मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग से अनुशंसा करेगी। एक सरकारी बयान के अनुसार मंत्रिमण्डल द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि भविष्य में समयबद्ध परीक्षाओें का आयोजन हो, इस हेतु सभी अड़चनों को समय पर समुचित रूप से निस्तारित किये जाने के प्रभावी प्रयास किये जाएंगे।उल्लेखनीय है कि 29 दिसम्बर को मंत्रिमण्डल की पहली ही बैठक में सत्ता के विकेंद्रीकरण में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायतीराज संस्थाओं तथा नगरीय निकायों में जनप्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता समाप्त करने का निर्णय किया गया था।कैबिनेट मंत्री परसादी लाल मीणा ने संवाददाताओं को बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में विधानसभा में सरकार का पक्ष रखने पर, राज्यपाल के अभिभाषण और राज्य की राजनीतिक परिस्थितियों, किसानों की कर्ज माफी संबंधी विधयेकों पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि विधानसभा सत्र में सभी प्रमुख विधयेकों को पेश करने के बारे में निर्णय लिया गया है।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास, 7 विकेट से जीत कर सीरीज पर किया कब्ज़ा












भारत ने ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास, 7 विकेट से मेलबर्न वन-डे जीत सीरीज पर किया कब्ज़ा 

एमएस धोनी (87*) और केदार जाधव (61*) की उम्दा पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वन-डे में हराकर इतिहास रच दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की वन-डे सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कभी द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं जीती है। इस प्रारूप में उसने ऑस्ट्रेलिया में 1985 में विश्व चैंपियनशिप और 2008 में सीबी सीरीज जीती थी। पिछली बार भारत को 2016 में ऑस्ट्रेलिया ने यहां वनडे सीरीज में 4-1 से हराया था।  

केदार जाधव ने 50वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई है। टॉस जीतकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बल्ला थमाया। कंगारू टीम 48.4 ओवर्स में 230 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने चार गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

धोनी और जाधव के बीच चौथे विकेट के लिए 121 रन की नाबाद साझेदारी हुई। धोनी ने 74 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनका इस सीरीज में लगातार तीसरा और कुल 70वां वनडे अर्धशतक है।

बेटी अंकिता चौधरी का लिम्का बुक रिकॉर्ड्स में नाम हुआ दर्ज सीकर के गोकुलपुरा गाँव रहने वाली है।










सीकर के गोकुलपुरा गाँव की लाडली बेटी सुश्री मेजर अंकिता चौधरी का भागीरथी पहाड़ियों में 5797 मीटर (19022) ऊपर योगासन करने पर लिम्का बुक रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज हुआ है। उनकी टीम में नो आर्मी ऑफिसर थे। उन्होंने वहाँ कई प्रकार के व्यायाम किये जिनमे प्राणायाम, सूर्यासन,वीरभद्रासन,हलासन इत्यादि थे। अंकिता चौधरी सीकर के गोकुलपूरा गांव की रहने वाली है। अंकिता चौधरी ने कई बार अपने जिले का नाम रोशन किया है। उनके पिताजी राजेन्द्र खीचड़ को उन पर बहुत गर्व है। अंकिता चौधरी अपना आदर्श अपने दादाजी पिपराली पूर्व प्रधान सीताराम जी खीचड़ को मानती है। उनकी इस उपलब्धि ने पूरे परिवार व गांव का नाम रोशन किया है

गुरुवार देर रात दो ट्रक की भिड़ंत हो गई। भिड़न्त इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों में आग लग गई।












बीकानेर। लूनकरणसर के धीरेरा गांव के पास गुरुवार देर रात दो ट्रक की भिड़ंत हो गई। भिड़न्त इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों में आग लग गई। जिसमें एक ट्रक चालक की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले वहीं के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देख कर तीनों को पीबीएम ट्रोमा सेन्टर के लिए रैफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर लूनकरणसर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्रेन के जरिए क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवाकर रास्ता खुलवाया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना गुरुवार रा को तकरीबन दो बजे हुई। लूनकरणसरऔर धीरेरा के बीच यह दुर्घटना हुई है। मौके पर पहुंचे लूनकरणसर थाना प्रभारी अशोक बिश्नोई ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और दमकल को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने काफी देर मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया लेकिन तब तक दोनों ट्रक जलकर खाक हो चुके थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लूनकरणसर के सरकारी अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया। मतृक ट्रक चालक की शिनाख्त बटिण्डा निवासी सत्तू सिंह पुत्र तेजराज सिंह के रूप में हुई है।


कलक्टर ने कहा कि सफाई व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

नोखा लाईव न्यूज़।
बीकानेर। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम लगातार दूसरे दिन शहर के दौरे पर रहे और गंगाशहर क्षेत्र में निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए। गौतम शुक्रवार प्रातः ही शहर के भ्रमण पर निकले तथा गंगाशहर की गलियों में भ्रमण कर आमजन से समस्याएं जानी। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त प्रदीप गंवांडे, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा भी उनके साथ मौजूद रहे। जिला कलक्टर ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था में आमजन भी भागीदारी निभाएं तथा घर दुकान आदि की सफाई से निकले कचरे को उचित स्थान पर कचरापात्र में डालें और अपनी गली शहर को साफ-सथुरा बनाए रखने में अपने दायित्व का निर्वहन करें। 

अलाव तापते दिखे सफाईकर्मी

जिला कलक्टर ने गंगाशहर के क्षेत्र से भ्रमण प्रारम्भ किया तो गंगाशहर स्थित नगर निगम कार्यालय में कई सफाईकर्मी सामूहिक रूप से अलाव तापते दिखाते दिए। जिला कलक्टर ने यहां अस्तपाल परिसर का जायजा लिया तथा वहां मौजूद गंदगी को देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को प्राथमिकता से अस्पताल में सफाई कार्य करवाने के निर्देश दिए। भीनासर के भ्रमण के दौरान मुरली मनोहर गौशाला के सामने गंदगी का अंबार लगा पाया। इस पर गंभीर नाराजगी व्यक्त की। जिला कलक्टर को बताया गया कि अमृत योजना के तहत आरयूआईडीपी द्वारा करवाए गए कार्यों के बाद बचा मलबा यहीं छोड दिया गया है। इसी के चलते यहां गंदगी का अंबार लगा है। डीएम ने एडीएम सिटी को तुरंत प्रभाव से इस स्थान से मलबा हटवाने, सफाई करवाने के निर्देश दिए तथा कहा कि आरयूआईडीपी द्वारा इस स्थान पर चारदीवारी बनवाई जाए। चारदीवारी निर्माण के बाद यूआईटी पार्क के अंदर बैठने आदि की सुविधाओं का विकास करें। इसी स्थान पर स्थित एक अन्यत्र पार्क में भी पेड़ पौधे लगाने व फुटपाथ आदि अन्य सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यूआईटी, नगर निगम मिलकर समन्वय से कार्य करें और तीन दिन में इस स्थान पर एकत्र गंदगी को साफ किया जाए।