Thursday, January 17, 2019

स्वाइन फ्लू से बचने के लिए बच्चों पीलाया काढ़ा बताए उपाय




जसरासर/कातर

राज्य में स्वाइन फ्लू के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए राजकीय आयुर्वेद औषधालय जसरासर बीकानेर की चिकित्सक गुरप्रीत देवी के द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिरमरी बास जसरासर में बच्चों एवं समस्त स्टाफ को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया इस मौके पर चिकित्सक गुरप्रीत देवी ने समस्त बच्चों को स्वाइन फ्लू के लक्षण जैसे बुखार, खांसी, सिरदर्द, कमजोरी और थकान, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, गले में खराश और नाक बहना आदि के बारे में बताया और स्वाइन फ्लू की रोकथाम के उपाय जैसे खांसी अथवा छींक के समय अपने चेहरे को टिशु पेपर से ढखे फिर टिशु पेपर को नष्ट कर दें, अपने हाथों को किसी हैंड सैनिटाइजर द्वारा नियमित साफ करें, अपने आस पास हमेशा सफाई रखें आदि के बारे में जानकारी दी और स्वाइन फ्लू ना हो इसलिए प्रतिदिन गिलोय, लोंग, अदरक ,काली मिर्च, हल्दी पाउडर और तुलसी पत्र आदि का काढ़ा सेवन करने की सलाह दी काढ़ा पिलाने में कंपाउंडर चिरंजीलाल ने सहायता की
स्वेटर वितरण की
इस मौके पर चिकित्सक गुरप्रीत देवी के द्वारा सर्दी के पढ़ते प्रकोप से बचने के लिए विद्यालय के समस्त बच्चों को गर्म स्वेटर का वितरण किया गया जिन्हें पहन कर सभी बच्चों के चेहरों पर खुशी की लहर थी इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी संतोष, राधा, संगीता आदि उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment