Thursday, January 17, 2019

नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई राजस्थानी भाषा की मान्यता को लेकर मुंह पर पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे।

नोखा लाईव  न्यूज़ [पवनगौड़]

नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई राजस्थानी भाषा की मान्यता को लेकर मुंह पर पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे। उनके इस अंदाज की लोग खूब सराहना भी कर रहे है। उनके मुंह पर चिपकाई हुई पट्टी पर लिखा है- ‘राजस्थानी मायड़ भाषा री मानता बिना गूंगो राजस्थान’। बीकानेर जिले सहित पश्चिम राजस्थान इलाको से समय-समय पर राजस्थानी मान्यता के लिये राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन से जुड़े लोगों द्वारा मान्यता की मांग लगातार रूप से उठाई जा रही है। इसी संदर्भ में गत विधानसभा में विधायक रहे डॉ. गोपालकृष्ण जोशी ने भी विधायक के तौर पर शपथ लेने के दौरान राजस्थानी भाषा में शपथ लेने की मांग की थी।



No comments:

Post a Comment