Sunday, January 27, 2019

नोखा में अभिनव स्टडी पोईन्ट (लाईब्रेरी) का हुआ उद्वघाटन

नोखा / 27 जनवरी 2019 को राठी स्कुल के पास अभिनव       
स्टडी पोईन्ट (लाईब्रेरी) का उद्वघाटन हुआ। संचालक
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रामनिवास गोदारा ने बताया कि अभिनव
स्टडी पोईन्ट (लाईब्रेरी) उद्वघाटन समारोह के मुख्य
अतिथि नोखा पुलिस उपधिक्षक महमूद खां , नोखा
थानाधिकारी मनोज -रु39यार्मा व यूवा कांग्रेस के महासचिव मुरली
गोदारा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर -रु39याुभारंभ किया। इस अवसर पर
महमूद खां ने बताया कि इस प्रकार की लाईब्रेरी जयपुर, बीकानेर
जैसे बड़े -रु39याहरो में होती है और आपके भाई रामनिवास
गोदारा ने नोखा जैसे कस्बे में खोलकर बड़ा ही अच्छा
कार्य किया है। जिससे आप बहुत कुछ सिख सकते हो। इस अवसर पर मनोज
-रु39यार्मा ने बताया कि आज का यूग श्रे-ुनवजयठतम बनने का है न कि ऐवरेज
बनने का आपको रोज 15 से 18 घंटे स्टडी करनी चाहीए। इस
मौके पर पा-ुनवजर्याद बजरंगलाल बिष्नोई, पा-ुनवजर्याद जगदीष भार्गव,
भंवरलाल तडऱ्, तुलछीराम डूडी, षिवषंकर दैया, सुरेन्द्र
डूडी, कर्मवीर दायमा, जितेन्द्र कस्वां, भीवराज सैन, सहीराम
तडऱ्, उमानाराम गोदारा, बुधराम गौरछीया, पूर्व छात्रसंघ
अध्यक्ष कैलाष बिष्नोई, अवस्ती सर, उदय गोदारा सहित बड़ी संख्या
में छात्र आदि उपस्थित हुए।

No comments:

Post a Comment