Wednesday, February 27, 2019

अभिनंदन की पत्नी के बारे में पढ़कर आप भी गर्व से भर जाएंगे


अभिनंदन की पत्नी भी एयर फोर्स में अफसर
एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक अभिनंदन की पत्नी का नाम तन्वी मारवाह है. तन्वी भी एयर फोर्स में स्क्वाड्रन लीडर के पद पर रह चुकी हैं. एयर फोर्स में ये पद अफसर रैंक का होता है. पति -पत्नी दोनों एयर फोर्स में रहकर देश की सेवा कर रहे थे. तन्वी मारवाह भी एयर फोर्स की जांबाज अफसर मानी जाती थीं. रिटायरमेंट के बाद भी तन्वी मारवाह का नाम एयर फोर्स में सम्मान के साथ लिया जाता है. आज भी उनके साथ के अफसर तन्वी की बहादुरी के किस्से सुनाते हैं. न केवल तन्वी बल्कि उनके साथी अभिनंदन की भी खूब तारीफ करते हैं.
तन्वी और अभिनंदन की 20 जनवरी को शादी की सालगिरह थी. तन्वी और अभिनंदन का तविश नाम का एक बेटा भी है.  तविश ने भी हाल ही में 15 जनवरी को अपना जन्म दिन मनाया था. इसमें अभिनंदन और तन्वी ने बेटे को खूब शुभकामनाएं दी थीं. अभिनंदन की मूछों के कारण उन्हें उनके साथी वीरप्पन के नाम से पुकारते हैं. अभिनंदन एक अच्छे वक्ता भी माने जाते हैं. उनको मिग 21 उड़ाने का बड़ा शौक है. बताया जा रहा है कि अभिनंदन वर्धमान के पिता भी एयर मार्शल रह चुके हैं.

भाजपा विधायक फूट- फूट रोए , PM मोदी से लगाई गुहार, पायलट को छुड़ाओ नहीं तो पाक को मिटा देंगे

पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों पर हवाई हमला करने के दौरान भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन के पकड़े जाने पर विधायक विक्रम सिंह सैनी फूट फूट कर रो पड़े। विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई कि पायलट को छुड़ाओ, साथ ही कहा, पायलट को खरोंच आई तो पाकिस्तान का नामोनिशान मिटा देंगे। भाजपा विधायक के रोते बिलखते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।
जानसठ के गांव कवाल निवासी खतौली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी हमेशा विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते रहे हैं। पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारतीय एयरफोर्स की ओर से पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को पाक में वायुसेना द्वारा हवाई हमले की कार्रवाई के दौरान भारत का पायलट विंग कमांडर अभिनंदन पकड़ा गया। पाकिस्तान की सेना ने पायलट से मारपीट करते हुए एक वीडियो भी जारी किया। इस वीडियो को देखकर विधायक विक्रम सिंह सैनी फूट-फूटकर रो पड़े। विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है कि पायलट को छुड़ाओ, पायलट को खरोंच आई तो पाकिस्तान का नामोनिशान मिटा देंगे। साथ ही विधायक ने देशवासियों से भी कहा कि वो पीएम मोदी पर विश्वास रखें। विधायक का फूट-फूट कर रोते बिलखते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

जम्मू-कश्मीर में एमआई-17 क्रैश, कानपुर का लाल शहीद

जम्मू कश्मीर के बड़गाम में भारतीय वायु सेना का विमान एमआई-17 क्रैश हो गया। इस दुर्घटना में कानपुर निवासी कारपोरल दीपक पांडेय की जान चली गई। यह खबर मिलते ही कानपुर में मातम का माहौल छा गया। इस हादसे में जान गंवाने वाले दीपक पांडेय के परिजनों को सांत्वना देने वालों का तांता लगा है। कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने दीपक पांडेय के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया कारपोरल दीपक पांडेय कानपुर के चकेरी के मंगला विहार में रहते थे। उनके पिता राम प्रकाश पांडेय ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे श्रीनगर एयरबेस से फोन आया। फोन पर उन्हें बताया गया कि प्लेन क्रैश में उनके बेटे दीपक पांडेय की जान चली गई है।
इस खबर को सुनते ही कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि दीपक पांच साल पहले ही वायु सेना में शामिल हुए थे। उनकी तैनाती श्रीनगर एयरबेस में थी। जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत, कैबिनेट मंत्री ने घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी।


Monday, February 25, 2019

पुलवामा हमले के बाद बाबा रामदेव ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। 50,000 से ज्यादा शहादत हो चुकी हैं अब देश चाहता है कि जो भी होना है एक बार हो जाए। अगर सरकार ने अभी कोई बड़ा कदम नहीं उठाया तो भविष्य में बड़ा नुकसान होगा।

पुलवामा हमले के बाद बाबा रामदेव ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बातचीत का सिलसिला 70 सालों से चल रहा है लेकिन पाकिस्तान लातों का भूत है जो बातों से नहीं मानने वाला है। वे हरिद्वार में स्वामी रामानंदाचार्य हंस देवाचार्य महाराज के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। उन्होंने कहा कि अब सरकार को युद्ध करना चाहिए यह वक्त की नजाकत है और समय की मांग भी है।बाबा रामदेव ने पाकिस्तान के साथ युद्ध को लेकर बयान दिया था। कहा कि अब हमारे जवानों की आखिर और कितनी शहादत दी जाएंगी। 50,000 से ज्यादा शहादत हो चुकी हैं अब देश चाहता है कि जो भी होना है एक बार हो जाए। अगर सरकार ने अभी कोई बड़ा कदम नहीं उठाया तो भविष्य में बड़ा नुकसान होगा। 

Sunday, February 24, 2019

75 वर्ष से अधिक आयु के इस श्रेणी के किसानों को 1000 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी। मार्च से शुरू होगी पेंशन


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य विधानसभा में इस योजना की घोषणा की थी। सरकारी सूत्रों ने बताया कि वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना के तहत राजस्थान के मूल निवासी अथवा राजस्थान में रह रहे 55 वर्ष से अधिक आयु की लघु व सीमान्त महिला कृषक एवं 58 वर्ष से अधिक आयु के पुरूष किसान, जिनकी जीवन निर्वाह के लिए खुद की नियमित आय का कोई स्रोत नहीं हो, को 750 रुपये प्रतिमाह पेंशन के रूप में मिलेंगे। वहीं 75 वर्ष से अधिक आयु के इस श्रेणी के किसानों को 1000 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी। 
राज्य में करीब 30 लाख लघु व सीमान्त श्रेणी के वृद्धजन किसान हैं जिनमें से करीब 19 लाख किसान पहले ही विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। ऐसे में करीब 11 लाख लघु एवं सीमान्त वृद्धजन कृषक इस नयी योजना का लाभ ले सकेंगे। योजना पर प्रतिवर्ष लगभग 990 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इस योजना का कार्यान्वयन राज्य का सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग कर रहा है।

Thursday, February 21, 2019

राजकीय बागड़ी अस्पातल में लेडीज डॉक्टर गायनिक लागने के लिए कांग्रेस शहर सचिव जगदीश नाईं ने लिखा चिकत्सा मंत्री के नाम पत्र

नोखा से खबर/बीकानेर जिले के ग्रमीण क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल बागड़ी अस्पताल नोखा में कार्यरत महिला चिकित्सक पिछले काफी समय से अवकाश पर होने के कारण अस्पातल में आने वाली महिला मरीजो को परेशानीयो का सामना करना पड़ता हैं महिला चिकित्सक के अवकाश पर होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली महिलाओं को मजबूरी में निजी अस्पतालों में इलाज के लिए जाना पड़ता है जहाँ उन्हें भारी कीमत देकर अपना प्रसव करवाना पड़ता है।बीकानेर जिले के pbm अस्पताल के बाद नोखा बागड़ी अस्पताल में सबसे ज्यादा प्रसव होते हैं ।महिला चिकित्सक की नियुक्ति होने के उपरांत भी महिला चिकित्सक का लम्बें समय पर अवकाश पर रहने से महिला मरीजो को ईलाज नही मिल रहा है।महिला चिकित्सक के अवकास पर होने के कारण नर्सों के द्वारा प्रसव करवाये जा ते है जिसे प्रसूति महिलाओ की जान को भी  खतरा होता हैं।औऱ जल्द से जल्द नोखा बागड़ी अस्पताल में महिला डॉक्टर को नियुक्ति करवाये।जिससे महिलाओ को सुविधा मिल सके।


Wednesday, February 20, 2019

राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह का बयान - जम्मू-कश्मीर धारा 370 को समाप्त करने का समय आ गया है।

पुलवामा में भारतीय सुरक्षा बल पर हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के हालात बिगड़ रहे हैं। देशभर में चल रही चर्चाओं में धारा 370 का मुद्दा भी खूब उछल रहा है। अब राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह का भी इसे लेकर बयान आया है। कल्याण सिंह ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाली धारा 370 को समाप्त करने कापुलवामा में भारतीय सुरक्षा बल पर हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के हालात बिगड़ रहे हैं। देशभर में चल रही चर्चाओं में धारा 370 का मुद्दा भी खूब उछल रहा है। अब राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह का भी इसे लेकर बयान आया है। कल्याण सिंह ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाली धारा 370 को समाप्त करने का समय आ गया है।' उन्होंने कहा कि इससे अलगाववादियों को प्रोत्साहित मिलता है और देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा पैदा होता है।  समय आ गया है।' उन्होंने कहा कि इससे अलगाववादियों को प्रोत्साहित मिलता है और देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा पैदा होता है। 

Tuesday, February 19, 2019

IPL 2019 के शेड्यूल का एलान हो गया है। लोकसभा चुनाव की वजह से बीसीसीआई ने अभी शुरुआती दो हफ्ते का ही कार्यक्रम जारी किया है।

 IPL 2019 के शेड्यूल का एलान हो गया है। लोकसभा चुनाव की वजह से बीसीसीआई ने अभी शुरुआती दो हफ्ते का ही कार्यक्रम जारी किया है। पहला मैच गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 23 मार्च को होगा | चेन्नई ने पिछले साल यह खिताब जीता था और वह अपना खिताब बचाने उतरेगी। यह आईपीएल का 12वां संस्करण है। लीग का पहला संस्करण 2008 में खेला गया था।दो हफ्ते के शेड्यूल में 5 अप्रैल तक के मुकाबलों का एलान किया गया है, जिस दौरान कुल 17 मैच खेले जाएंगे।23 मार्च को सीएसके और आरसीबी के मैच के बाद 24 मार्च को दो मैच खेले जाएंगे। इनमें दोपहर को कोलकाता नाइटराइडर्स सनराइजर्स हैदराबाद को टक्कर देगी। वहीं शाम के मैच में तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना नए नाम के साथ उतरी दिल्ली कैपिटल्स (पुराना नाम दिल्ली डेयरडेविल्स) से होगा। 25 मार्च को सिर्फ एक मैच खेला जाएगा जो राजस्थान रॉयल्स और पंजाब के बीच जयपुर में होगा। 26 मार्च DC vs CSK
27 मार्च KK vs KX,28 मार्च RCB vs MI,29 मार्च SR vs RR,30 मार्च- MI vs KXIP,
30 मार्च- DC vs KK,31 मार्च- SR vs RCB,31 मार्च- CSK vs RR,1 अप्रैल- KXIP vs DC
2 अप्रैल- RR vs RCB,3 अप्रैल- MI vs CSK,4 अप्रैल- DC vs SR,5 अप्रैल- RCB vs 

अनिल अंबानी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका,पैसे नहीं चुकाएं तो होगी जेल

सुप्रीम कोर्ट से बुधवार को रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड के चेयरमैन अनिल धीरूभाई अंबानी और अन्य को बडा़ झटका लगा है। कोर्ट ने अंबानी और अन्य दो को चार सप्ताह के भीतर एरिक्सन को 453 करोड़ रुपये चुकाने को कहा है। कोर्ट ने कहा गया है कि अगर पैसे नहीं चुकाए तो तीन महीने की जेल जाना होगा। अन्य दो डायरेक्टर रिलायंस टेलिकॉम चेयरमैन सतीश सेठ और रिलायंस इंफ्राटेल चेयरपर्सन छाया विरानी हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने अनिल अंबानी को अवमानना का दोषी भी ठहराया है। कोर्ट ने ये फैसला एरिक्सन को 550 करोड़ रुपये बकाया चुकाने के मामले में सुनाया है।कोर्ट अंबानी सहित अन्य दो पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट का कहना है कि जुर्माना एक महीने के भीतर भरें। अगर ऐसा नहीं हुआ तो एक महीने की जेल होगी।


रिलायंस कम्युनिकेशन (आरकॉम) के चेयरमैन अनिल अंबानी के खिलाफ दायर की गई अवमानना याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 14 फरवरी को अपना फैसला सुरक्षित रखा था। 550 करोड़ रुपये का बकाया नहीं चुकाने की वजह से स्वीडिश कंपनी एरिक्सन ने अनिल के खिलाफ अदालती अवमानना का मुकदमा कर रखा है। एरिक्सन के वकील दुष्यंत दवे ने कहा था, "बकाया राशि चुकाने तक अनिल को हिरासत में लिया जाना चाहिए। ये अवमानना का साधारण केस नहीं है बल्कि एक असाधारण मामला है।"  दवे ने कहा था, "उनके पास राफेल में निवेश करने के लिए पैसा है लेकिन वह अदालत (550 करोड़ रुपये का भुगतान) में जताई गई प्रतिबद्धता का सम्मान नहीं करना चाहते।" उन्होंने कहा कि ये राजाओं की तरह रहते हैं। ये सोचते हैं कि ये मानवता के लिए भगवान द्वारा दिए गए उपहार स्वरूप हैं। इनके पास रफाल में निवेश के लिए पैसा है, लेकिन हमारा बकाया चुकाने के लिए पैसा नहीं है। ये कोर्ट के आदेशों का मान नहीं रखना चाहते। दवे ने कहा था कि आरकॉम ने अगस्त 2018 में स्टॉक एक्सचेंज को बताया था कि उसने जियो फाइबर और दूसरी आधारिक संरचना को बेचने का सौदा 5,000 करोड़ रुपये में तय किया है और उसी दिन उसके शेयर प्राइस में 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। उन्होंने अदालत को बताया कि स्पेक्ट्रम और मोबाइल टावर बेचने से कंपनी को 18,100 करोड़ रुपये का अतिरिक्त फायदा मिला। उन्होंने कहा, 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक असाधारण शख्स है जिसे देश के बेहतरीन सलाहकार और बेहतरीन वकील अपनी सलाह दे रहे है। इन्होंने कोर्ट के आदेशों की जानबूझकर अवमानना की है। इनपर कार्रवाई की जानी चाहिए।' दवे ने आगे कहा कि अंबानी पहले दिन से वह कोर्ट से किए गए वादे को पूरा नहीं करना चाहते हैं। आपके पास कई हजार करोड़ रुपये की निजी संपत्तियां हैं और आपको अपना वादा पूरा करना पड़ेगा। वह बादशाहों की तरह रहते हैं लेकिन वादे को पूरा नहीं करना चाहते।' उन्होंने कहा कि समूह के पास पैसा है क्योंकि उसका कहना है कि यदि एरिक्सन अपनी याचिका वापस ले लेता है तो वह उसे पैसा लौटाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि देनदार बैंक अनिल अंबानी की कंपनी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले आरकॉम के वकील मुकुल रोहतगी ने अदालत में जवाब दाखिल कर कहा था कि एरिक्सन के 550 करोड़ रुपये के बकाया कर्ज का भुगतान नहीं कर कंपनी ने किसी प्रकार की अवमानना नहीं की है। रोहतगी के मुताबिक, एरिक्सन का बकाया इसलिए नहीं चुकाया गया, क्योंकि आरकॉम का रिलायंस जियो के साथ स्पेक्ट्रम बिक्री का सौदा टूट गया। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 23 अक्तूबर को आरकॉम से कहा था कि वह 15 दिसंबर, 2018 तक बकाया राशि का भुगतान करे और ऐसा नहीं करने पर उसे 12 फीसद सालाना की दर से ब्याज भी देना होगा। 
 

Monday, February 18, 2019

नोखा में "देह दान" करने की अनूठी पहल,

नोखा में "देह दान" करने की अनूठी पहल,
रेल डाक विभाग के रिटायरमेंट अधिकारी रघुनाथ मकवाना ने अपनी "देहदान" की,
दो साल पहले लिया था संकल्प पत्र में परिजनों ने जताई थी सहमति,आज बीकानेर PBM में उपचार के दौरान हुआ था निधन, मकवाना के घर सांत्वना देने वालो का लगा तांता, परिजन "देहदान का संकल्प" करेंगे पूरा,अंतिम यात्रा कल  सुबह होगी रवाना।

Sunday, February 17, 2019

जयपुर ग्रामीण के चंदवाजी थाना क्षेत्र स्थित एक निजी विश्वविद्यालय की चार कश्मीरी छात्राओं द्वारा पुलवामा में आतंकी हमले के ‘जश्न’ का संदेश व्हाट्सअप पर वायरल करने पर उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है।

जयपुर ग्रामीण के चंदवाजी थाना क्षेत्र स्थित एक निजी विश्वविद्यालय की चार कश्मीरी छात्राओं द्वारा पुलवामा में आतंकी हमले के ‘जश्न’ का संदेश व्हाट्सअप पर वायरल करने पर उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। शनिवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने चारों छात्राओं को कॉलेज और हॉस्टल से निलंबित कर दिया था। प्रशासन की ओर से चारों छात्राओं के खिलाफ इस संबंध में थाने में मामला भी दर्ज करवाया गया है। पुलिस अधीक्षक (जयपुर ग्रामीण) हरेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामलें में चारों छात्राओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए देशद्रोह, 153ए शत्रुता/वैमन्स्य और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जांच दी गई है और जो भी उचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार की ओर से शनिवार को जारी आदेश में बीएससी (ओटी) द्वितीय वर्ष की तलवीन मंजूर, जोहरा नजीर, बीफार्मा की द्वितीय वर्ष की इकरा, और बीएससी (आरआईटी) की द्वितीय वर्ष की उजमा नजीर को कॉलेज और हॉस्टल से तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था।

नोखा श्मशान घाट शांति वन परिसर में 40 वृक्ष व जेतनगर कॉलोनी के बाबा रामदेव मंदिर में 10 वृक्षो का रोपण किया गया

नोखा । स्वर्गीय महेंद्र कुमार नाहर पुत्र श्री देवीलाल जी नाहर की स्मृति में नोखा श्मशान घाट शांति वन परिसर में 40 वृक्ष व जेतनगर कॉलोनी के बाबा रामदेव मंदिर में 10 वृक्षो का रोपण किया गया। नाहर परिवार की और से  देवीलाल किशनलाल सोहनलाल अनराज मनोज नाहर मुकेश नाहर अमित नाहर उज्जवल नाहर सुमेरमल सेठिया और निरंजन नाहर मौजूद थे। नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री निर्मल भूरा व शांति वन समिति की तरफ से कैलाश सोनी एवं घेवर सोनी ने  वृक्षारोपण किया।

Saturday, February 16, 2019

नोखा में चोरों ने उड़ाई बाईक बीती रात को

नोखा से खबर
बीती रात 9.29 बजे अमित जी व्यास दैनिक भास्कर की  बाइक राजेन्द्र पेट्रोल पंप के पीछे से चोरी हो गई । बाइक नम्बर RJ07 SL 3328
किसी को कोई सूचना मिले  बाइक की  या दिखे तोबताय9667777043,9414429949
पर बताये

राजस्थान सरकार ने शहीदों को दी जाने वाली राशि को 25 से बढ़ाकर 50 लाख किया


राजस्थान सरकार ने पुलवामा आतंकी हमले में प्रदेश के पांच शहीद परिवारों के लिए सहायता राशि 25 से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दी है। राज्य सरकार ने शहीद हुए जवानों के आश्रितों के लिए सहायता पैकेज को संशोधित कर दिया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी कि इससे पहले शहीद के परिजनों को 25 बीघा जमीन, हाउसिंग बोर्ड का मकान या 25 लाख रुपये नकद देन की घोषणा की गई थी। 


गुर्जर आरक्षण आंदोलन खत्म, रेलवे ने शुरू की सभी ट्रेन सेवा



गुर्जर आंदोलन वापस लेने के बाद रेलवे ने सभी ट्रेनों को ट्रैक पर बहाल कर दिया है। अब परिवर्तित रूट से चलने वाली ट्रेनें भी अपने निर्धारित रूट से चलेंगी। दिल्ली-मुंबई-दक्षिणा भारत की वाया कोटा चलने वाली ट्रेनें भी बहाल कर दी गईं हैं।  हालांकि सभी ट्रेनें इस रूट पर रविवार के बाद ही ट्रैक पर वापस आएंगी।दिल्ली-मुंबई रूट पर रेल सेवा बहाल कर दी गई है।शनिवार दोपहर 12:35 बजे गुर्जरों के आंदोलन वापस लेने के बाद ट्रेन संख्या 22981 कोटा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22982 श्रीगंगानगर-कोटा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 19713 जयपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22631 चेन्नई सेंट्रल-बीकानेर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 14816 तंबारम-जोधपुर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12969 कोयंबटूर-जयपुर एक्सप्रेस समेत इस रूट पर परिवर्तित दिशा से चलने वाली ट्रेन अपने निर्धारित रूट पर चलीं।