Saturday, February 16, 2019

गुर्जर आरक्षण आंदोलन खत्म, रेलवे ने शुरू की सभी ट्रेन सेवा



गुर्जर आंदोलन वापस लेने के बाद रेलवे ने सभी ट्रेनों को ट्रैक पर बहाल कर दिया है। अब परिवर्तित रूट से चलने वाली ट्रेनें भी अपने निर्धारित रूट से चलेंगी। दिल्ली-मुंबई-दक्षिणा भारत की वाया कोटा चलने वाली ट्रेनें भी बहाल कर दी गईं हैं।  हालांकि सभी ट्रेनें इस रूट पर रविवार के बाद ही ट्रैक पर वापस आएंगी।दिल्ली-मुंबई रूट पर रेल सेवा बहाल कर दी गई है।शनिवार दोपहर 12:35 बजे गुर्जरों के आंदोलन वापस लेने के बाद ट्रेन संख्या 22981 कोटा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22982 श्रीगंगानगर-कोटा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 19713 जयपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22631 चेन्नई सेंट्रल-बीकानेर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 14816 तंबारम-जोधपुर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12969 कोयंबटूर-जयपुर एक्सप्रेस समेत इस रूट पर परिवर्तित दिशा से चलने वाली ट्रेन अपने निर्धारित रूट पर चलीं।  

No comments:

Post a Comment