Thursday, February 21, 2019

राजकीय बागड़ी अस्पातल में लेडीज डॉक्टर गायनिक लागने के लिए कांग्रेस शहर सचिव जगदीश नाईं ने लिखा चिकत्सा मंत्री के नाम पत्र

नोखा से खबर/बीकानेर जिले के ग्रमीण क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल बागड़ी अस्पताल नोखा में कार्यरत महिला चिकित्सक पिछले काफी समय से अवकाश पर होने के कारण अस्पातल में आने वाली महिला मरीजो को परेशानीयो का सामना करना पड़ता हैं महिला चिकित्सक के अवकाश पर होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली महिलाओं को मजबूरी में निजी अस्पतालों में इलाज के लिए जाना पड़ता है जहाँ उन्हें भारी कीमत देकर अपना प्रसव करवाना पड़ता है।बीकानेर जिले के pbm अस्पताल के बाद नोखा बागड़ी अस्पताल में सबसे ज्यादा प्रसव होते हैं ।महिला चिकित्सक की नियुक्ति होने के उपरांत भी महिला चिकित्सक का लम्बें समय पर अवकाश पर रहने से महिला मरीजो को ईलाज नही मिल रहा है।महिला चिकित्सक के अवकास पर होने के कारण नर्सों के द्वारा प्रसव करवाये जा ते है जिसे प्रसूति महिलाओ की जान को भी  खतरा होता हैं।औऱ जल्द से जल्द नोखा बागड़ी अस्पताल में महिला डॉक्टर को नियुक्ति करवाये।जिससे महिलाओ को सुविधा मिल सके।


No comments:

Post a Comment