Friday, February 1, 2019

राजस्थान में बेरोजगारों को एक मार्च से बेरोजगारी भत्ता मिलेगा।

जयपुर से ख़बर/ राजस्थान में बेरोजगारों को एक मार्च से बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। गहलोत ने राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि बेरोजगारी भत्ते के तहत महिलाओं को 3500 व पुरुषों को 3000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवा लंबे समय से बेरोजगारों को भत्ता दिए जाने की मांग कर रहे थे। 


No comments:

Post a Comment