Tuesday, February 19, 2019

IPL 2019 के शेड्यूल का एलान हो गया है। लोकसभा चुनाव की वजह से बीसीसीआई ने अभी शुरुआती दो हफ्ते का ही कार्यक्रम जारी किया है।

 IPL 2019 के शेड्यूल का एलान हो गया है। लोकसभा चुनाव की वजह से बीसीसीआई ने अभी शुरुआती दो हफ्ते का ही कार्यक्रम जारी किया है। पहला मैच गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 23 मार्च को होगा | चेन्नई ने पिछले साल यह खिताब जीता था और वह अपना खिताब बचाने उतरेगी। यह आईपीएल का 12वां संस्करण है। लीग का पहला संस्करण 2008 में खेला गया था।दो हफ्ते के शेड्यूल में 5 अप्रैल तक के मुकाबलों का एलान किया गया है, जिस दौरान कुल 17 मैच खेले जाएंगे।23 मार्च को सीएसके और आरसीबी के मैच के बाद 24 मार्च को दो मैच खेले जाएंगे। इनमें दोपहर को कोलकाता नाइटराइडर्स सनराइजर्स हैदराबाद को टक्कर देगी। वहीं शाम के मैच में तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना नए नाम के साथ उतरी दिल्ली कैपिटल्स (पुराना नाम दिल्ली डेयरडेविल्स) से होगा। 25 मार्च को सिर्फ एक मैच खेला जाएगा जो राजस्थान रॉयल्स और पंजाब के बीच जयपुर में होगा। 26 मार्च DC vs CSK
27 मार्च KK vs KX,28 मार्च RCB vs MI,29 मार्च SR vs RR,30 मार्च- MI vs KXIP,
30 मार्च- DC vs KK,31 मार्च- SR vs RCB,31 मार्च- CSK vs RR,1 अप्रैल- KXIP vs DC
2 अप्रैल- RR vs RCB,3 अप्रैल- MI vs CSK,4 अप्रैल- DC vs SR,5 अप्रैल- RCB vs 

No comments:

Post a Comment