Friday, February 15, 2019

नोखा नगर पालिका द्वारा बजट प्रस्तुत करने से पहले जम्मू कश्मीर के पूलवामा में आंतकी हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को पुष्प अर्पित कर एवं 2 मिनट का मौन रखा गया उसके बाद। 76.28 करोड़ का बजट मण्डल के समक्ष प्रस्तुत किया गया


नगरपालिका (कार्य संचालन) नियम 2009 के प्रावधानों के अन्तर्गत नगर पालिका मण्डल नोखा की ’’बजट बैठक’’ नारायण झंवर, अध्यक्ष नगर पालिका नोखा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बोर्ड बैठक के प्रारम्भ से पूर्व जम्मू कश्मीर के पूलवामा में आंतकी हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को पुष्प अर्पित कर एवं 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात सारस्वत ने बताया कि निदेशालय के निर्देशानुसार पालिका का बजट अनुमान वर्ष 2019-20 दिनांक 15 फरवरी .2019 से पूर्व पारित कर निदेशालय में प्रस्तुत किया जाना अतिआवश्यक है।जिस पर उपस्थित मण्डल सदस्यों द्वारा शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित कर बोर्ड बैठक प्रारम्भ करने हेतु सर्वेसम्मति से निर्णय लिया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर द्वारा बैठक एजेण्डा में वित समिति द्वारा पारित वर्ष 2019-20 में होने वाले आय एवं व्यय का अनुमान (बजट) 76.28 करोड़ का मण्डल के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसमें नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्य करवाये जाने के लिए मुख्यतः पालिका क्षेत्र में ट्रीटमेन्ट प्लांट स्थापित एवं भूमि क्रय हेतु रू. 400.00 लाख, बीकानेर रोड़ पर नवली गेट से कृषि उपज मण्डी तक एवं नागौर रोड़ पर तिरूपति नगर तक डिवाईडर का निर्माण हेतु 100.00 लाख, लैम्प पोस्ट लगाने हेतु 100.00 लाख, नगरपालिका क्षेत्र में 5 नवीन आरओ प्लांट (लाहोटी चैक, मस्जिद चैक, अम्बेडकर स्कुल, चाचा नेहरू पार्क, किसान छात्रावास) हेतु 50.00 लाख,
जेठाराम डूडी स्टेडियम के विकास हेतु रू. 10.00 करोड़, सीसीटीवी कैमरों के और विस्तार हेतु 50.00 लाख, नोखा तहसील में आगजनी की घटनाओं को मध्यनजर रखते हुए एक नई फायर ब्रिगेड वाहन क्रय पर 30.00 लाख, नगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न पार्कों के सौन्दर्यकरण पर रू. 100.00 लाख व्यय किये जायेगें। नगरपालिका क्षेत्र में आवश्यतानुसार नई सीसी रोड़ के निर्माण पर रू. 100.00 लाख तथा नई सड़कों के निर्माण पर रू. 600.00 लाख एवं नई सीवर लाईनों के निर्माण पर 300.00 लाख रू. व्यय का प्रावधान रखा गया है। इसके अतिरिक्त संस्थागत व्यय रू. 1329.10 लाख, प्रशासनिक व्यय रू. 316.96 लाख, परिचालन एवं संधारण व्यय रू. 206.50 लाख़ व्यय होगा।
नगर पालिका को कर राजस्व से रू. 140.00 लाख, चुंगी पुनर्भरण से रू. 600.00 लाख, शुल्क एवं उपभोक्ता प्रभार से रू. 1119.10 लाख, राज्य वित्त आयोग एवं खेल विभाग से प्राप्त अनुदान
रू. 4500.00 लाख़ की आय प्राप्त होगी।
इस प्रकार पूंजीगत प्राप्तियां रू. 4600.00 लाख, राजस्व प्राप्तियां रू. 2249.35 लाख एवं पूंजीगत व्यय 5425.01 लाख, राजस्व व्यय रू. 2075.28 लाख का प्रावधान रखा जाकर कुल बजट 76.28 करोड़ का मण्डल में उपस्थित सदस्यगणों द्वारा सर्वसम्मति से बजट पारित किया गया।
मण्डल की बजट बैठक में उपाध्यक्ष निर्मल कुमार भूरा, श्रीमती निशा झंवर,
श्रीनिवास झंवर, श्रीमती उषा लखारा, श्रीमती सीमा भादू बाबूलाल जैन, रामलाल सिंवर,
आसकरण भटट्ड़, मनोज ओझा, जगदीश मांझू, देवकिशन जोशी, मनोज डूडी, एवं अन्य सदस्यागण तथा पालिका कर्मचारी उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment