Sunday, January 20, 2019

किंग्स इलेवन नोखागांव ने जीती स्पेशल प्रीमियर लीग(एसपीएल)



नोखा से खबर
युवा के जीवन में खेल बहुत जरूरी है। यह विचार रविवार को स्पेशल प्रीमियर लीग(एसपीएल) नोखागांव क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर नोखागांव के शीतला स्टार स्पोर्टस मैदान में पूर्व सरपंच मेघसिंह राठोड़ ने रखें। राठौड़ ने कहा कि शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिये प्रतिदिन खेलना चाहिए। खेलों के साथ साथ युवाओं को अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उत्तम लूणावत ने युवाओं को खेल के वर्तमान परिवेश के साथ लुप्त हो रहे पूराने भारतीय खेलों पर भी ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपसरपंच अमित व्यास ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। जिससे आपसी प्रेम, भाईचारा बढता है। पवन लूणावत ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवा अपनी पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बना सकते है। इस अवसर पर सुरेन्द्रसिंह सांखला, प्रतापसिंह राठौड़, राजेन्द्रसिंह, इन्द्रसिंह, कांस्टेबल रघुवीरसिंह, श्रवणसिंह सांखला, सुनील लूणावत, अजीतसिंह पड़िहार आदि उपस्थित रहे। विरेन्द्रप्रतापसिंह व श्यामसिंह सांखला ने बताया कि प्रतियोगिता का फाईनल मैच आजाद हिन्द क्लब व किंग्स इलेवन नोखागांव के बीच खेला गया। जिसमें किंग्स इलेवन नोखागांव 4 विकेट से विजयी रही। प्रतियोगिता के मैन ऑफ दा सीरीज आसूसिंह मारनोत, बेस्ट बॉलर मोहनसिंह कुंडलिया, बेस्ट बेस्टमेन अरूण लूणावत रहे। तीनों मैचों में मैन ऑफ द मैच श्यामसिंह सांखला, आसूसिंह व मोहनसिंह रहे। मुख्यअतिथि पूर्व सरपंच मेघसिंह राठौड़ विजेताआंे व उपविजेताओं को पुरस्कृत किया गया। आयोजन समिति के गजेन्द्रसिंह कच्छावा ने आभार व्यक्त किया। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ पवन लूणावत ने किया। 

No comments:

Post a Comment