Monday, January 28, 2019

नोखा सैन समाज ने अंकिता सैन के हत्यारों को फाँसी देने की मांग की और उपखण्ड़ अधिकारी को दिया ज्ञापन

नोखा सैन समाज ने अंकिता सैन के हत्यारों को फाँसी देने की मांग की और उपखण्ड़ अधिकारी को दिया ज्ञापन।
नोखा । टोंक नीवाई के अंदर 6 वर्ष की लड़की अंकिता सैन के साथ आसाराम गुजर ने बलात्कार किया और
उसका गला घोट कर हत्या कर दी और शव को सरसो के खेत मे गाड दिया। जिस कारण से सैन समाज काफी आक्रोश में है।नोखा सैन समाज अध्यक्ष सन्तोष नाईं, रामचन्द्र गहलोत,लालचन्द पंवार,मदनलाल गहलोत,पप्पू गहलोत,फूसाराम नाईं भवानीशंकर सैन, जगदीश नाईं,पवन गौड(सैन)महावीरप्रसाद नाईं,गोरीशंकरनाईं,जगदीश, गोविन्द,सत्यनारायण, रूपाराम,ओमप्रकाश झींडा भाटी,लालचन्द सलोंकी,महेंद्र सैन, अविनाश,धीरज,ताराचन्द नाईं,श्यामसुंदर नाईं नाईं ,माणक नाईं,आदित्य सैन, सोनू सैन,जगदीश नाईं,पूनमचंद सैन, लालचन्द गहलोत, रामेश्वर नाईं वकील सहित सैन समाज के लोग मौजूद रहे।
नोखा सैन समाज ने  बलात्कारियो को फांसी देने के लिये मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। रामचंद्र गहलोत ने बताया कि टोंक जिले के निवाई तहसील में सैदरिया ग्राम में 12 जनवरी को 6 वर्षिय बालिका को गुर्जर समाज के आसाराम गुर्जर ने हवस का शिकार बना लिया। उसके बाद उसने साक्ष्य मिटाने के लिए उसकी हत्या कर शव का दफन कर दिया। यह क्षैत्र गुर्जर बाहुल्य होने के साथ ही उच्च पदों पर बैठे गुर्जर अधिकारियों के कारण पुलिस आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।वहीं गुर्जर समाज के लोग पीडि़त परिवार को भी मुकद्दमा वापस लेने के लिए धमका रहे है। इसके विरोध में आज हमने नोखा उपखण्ड़ कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। हम मुख्यमंत्री से मांग करते है कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाये और उसे सख्त से सख्त सजा दी जाये। यदि उन्हे गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो सेन समाज प्रदेशव्यापी आन्दोलन करेगा।

No comments:

Post a Comment