Tuesday, January 22, 2019

राजस्थान में फिर सुनाई देने लगी गुर्जर आरक्षण आंदोलन की आहट, सरकार को दिया बीस दिन का समय

राजस्थान में गुर्जर आंदोलन की आहट फिर से सुनाई देने लगी है। गुर्जर समाज के नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने सरकार को बीस दिन का समय देते हुए चेतावनी दी है कि यदि इस दौरान कुछ नहीं हुआ तो इस बार लड़ाई निर्णायक रहेगी।गुर्जर समाज की मांग है कि ओबीसी का वर्गीकरण कर उसमें से पांच प्रतिशत अलग से आरक्षण गुर्जर समाज को दिया जाए।
बैंसला ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने जिस तेजी से सवर्णों को आरक्षण देने की कार्यवाही की, उसी तरह राज्य सरकार को भी गुर्जर समाज को आरक्षण का लाभ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार साफा बांधकर नहीं, समाज के लिए अपने सिर पर कफन बांधकर लडू़ंगा। एक दशक से अधिक समय से गुर्जर समाज की ओर से आरक्षण की मांग को लेकर संघर्ष किया जा रहा है।


No comments:

Post a Comment