Friday, March 8, 2019

राष्ट्रीय किसान संगठन नोखा तहसील की बैठक जिला अध्यक्ष शंकरलाल ढाका की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई


नोखा. राष्ट्रीय किसान संगठन नोखा तहसील की बैठक जिला अध्यक्ष शंकरलाल ढाका की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में मुख्यवक्ता संगठन के राष्ट्रीय मंत्री व गुजरात प्रभारी महावीर पुरोहित ने बताया कि राष्ट्रीय अभ्यासवर्ग हिमाचल के ऊना में सम्पन्न हुआ था। जिसमें पूरे राष्ट्र के किसानों के प्रस्ताव पास करके सर्व सम्मति से कई निर्णय लिए। जिसमें केन्द्र व राज्य सरकार किसानों को प्रति फसल 10 हजार रुपयें प्रति ऐकड़ का अनुदान, स्वामीनाथन रिपोर्ट पूर्ण रूप से लागू होने तक देना होगा। वर्तमान में तैलगाना व उड़ीसा में प्रतिफसल चार हजार रुपयें किसानों को दिए जा रहे है। बैठक में बीकानेर जिला अध्यक्ष शंकरलाल ढाका ने नोखा तहसील की नई कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें नोखा तहसील अध्यक्ष अर्जूनसिंह जांगलू, उपाध्यक्ष सहीराम महिया, मंत्री हेतराम मंडा, उपाध्यक्ष रामलाल भाम्भू, तहसीलप्रभारी मूलाराम मेघवाल, युवावाहिनी अध्यक्ष रिछपालसिंह बगसेऊ को बनाया गया। शेष कार्यकारिणी तहसील अध्यक्ष व प्रभारी मिलगकर गठित करेगें। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मेघसिंह नोखा ने कहा कि नोखा में किसानों की समस्याओं पर जागरूक होकर कार्य करने का आह्वान किया। नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष अर्जूनसिंह, तहसीलप्रभारी मूलाराम मेघवाल ने विभिन्न समस्याओं विचार रखें। बैठक में बजरंगसिंह राठौड़ व सुरेन्द्रसिंह सांखला भी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment